Lockdown 4 has started across the country from today ... This lockdown is redesigned ... This lockdown has many types of leeway ... But some things will continue to be banned ... under lockdown 4 Only the driver can sit on the bike or scooty. If the ride is found in the rear seat, the challan will be deducted…. First time penalty of 250 to 1000 rupees, after that the driving license of two-wheeler driver can also be suspended or revoked.
देशभर में आज से लॉकडाउन 4 शुरु हो गया है...ये लॉकडाउन नए रंग रुप वाला है...इस लॉकडाउन में कई तरह की छूट दी गई है...लेकिन कुछ चीजों पर प्रतिबंध जारी रहेगा...लॉकडाउन 4 के तहत बाइक या स्कूटी पर केवल चलाने वाला ही बैठ सकता है। पीछे की सीट पर सवारी पाई गई तो चालान कटेगा.... पहली बार 250 से लेकर 1000 रुपये तक का जुर्माना, उसके बाद दोपहिया वाहन चालक का ड्राइविंग लाइसेंस भी निलंबित या निरस्त किया जा सकता है।
#Lockdown #Lockdown4.0